¡Sorpréndeme!

Kanpur में National Honor के साथ तिरंगे में लपेटकर Peacock को दी गई अंतिम विदाई | वनइंडिया हिंदी

2021-03-21 45 Dailymotion

National bird peacock died at Ganga barrage of Kohana police station area of ​​Kanpur. The policemen present on the Ganga Barrage informed their senior officers about this. On receiving the information about the death of the national bird, Deputy SP Tripurari Pandey of Colonelganj police station reached the spot. He ordered the tricolor from his subordinates and with full respect, wrapped the peacock in it and placed it on the platform on the square. After this, all the policemen offered flowers on the peacock and offered Shrada Suman and saluted it in honor.

कानपुर के कोहना थाना क्षेत्र के गंगा बैराज पर राष्ट्रीय पक्षी मोर की मौत हो गई. गंगा बैराज पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने अपने बड़े अफसरों को इसकी जानकारी दी. राष्ट्रीय पक्षी के मौत की सूचना मिलने पर कर्नलगंज थाने के डिप्टी एसपी त्रिपुरारी पांडेय मौके पर पहुंचे. उन्होंने अपने मातहतों से तिरंगा मंगवाया और पूरे सम्मान के साथ मोर को उसमें लपेटकर चौराहे पर बने चबूतरे पर रख दिया. इसके बाद सभी पुलिसकर्मियों ने मोर पर पुष्प चढ़ाकर श्रदा सुमन अर्पित कर सम्मान में सैल्यूट किया

#Kanpur #Peacock #Funeral